साहिबगंज, जुलाई 24 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर पेइंग वार्ड की सुविधा जल्द ही मरीजों को मिलेगी। इसे लेकर बुधवार को सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने सदर अस्पताल का जायजा लिया। सीएस ने पेइंग वार्ड के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए । सीएस ने कहा कि 15 अगस्त तक पेइंग वार्ड चालू हो जाएगा। इसके लिए संबंधित संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्य लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही भवन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। पेइंग वार्ड बनने से मरीज व उसके परिजनों को सस्ते दर पर बेहतर कमरा मिलेगा। इसमें सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहेगी। सीएस ने आईपीडी, ओपीडी, समेत सभी विभागों का भी जायजा लिया है। मौके पर डीएस डॉ. देवे...