बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम तुषार सिंगला ने की। इसमें मनोनित सदस्यों के अलावा अन्य अधिकारियों से मिले सुझाव पर विमर्श किया गया। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओें की समीक्षा कर बेहतर करने का निर्देश सीएस डॉ. अशोक कुमार को दिया गया। डीएम ने कहा कि अस्पताल में आधारभूत संरचना का काम लगभग पूरा हो गया। मॉडल अस्पताल का भवन बनकर लगभग तैयार है। सिर्फ हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है। डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही कैंसर मरीजों की इलाज के लिए कीमोथेरेपी शुरू होने वाली है। ताकि कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए पटना समेत दूसरे शहर में जाना नहीं पड़े। आम पल्बिक को किसी भी प्रकार की सूचना देने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एक पोर्टल ...