सुपौल, जनवरी 3 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और बहुप्रतीक्षित बदलाव होने जा रहा है। सालों से जिस सर्जरी सुविधा का इंतजार जिलेवासियों को था, वह अब साकार हो रहा है। दरअसल, सोमवार से सदर अस्पताल में सर्जरी ओपीडी की औपचारिक शुरुआत होने जा रही है। इसके साथ ही अब जिले के मरीजों को ऑपरेशन के लिए पटना, दरभंगा, सहरसा जैसे बड़े शहरों या फिर महंगे निजी अस्पतालों में जाने की मजबूरी नहीं रहेगी। सदर अस्पताल में अब सभी प्रकार के छोटे ऑपरेशन एक ही छत के नीचे किए जाएंगे। दिसंबर माह में अस्पताल को सर्जरी सेवाओं के लिए बड़ी मजबूती मिली है। एक अनुभवी चिकित्सक के साथ दो विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टरों की टीम लगातार अपनी सेवाएं देगी। इस टीम में डॉ. आलोक कुमार (ईएमओसी), डॉ. श्रुतिसागर (सर्जन) और डॉ. एएसपी सिन्हा (सर्जन) शामिल ह...