साहिबगंज, मई 31 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में जल्द ही ब्लड कल्चर जांच शुरू होगी। यह जांच सदर अस्पताल के सेंट्रल लैब में होगी। उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों में यहां ब्लड कल्चर जांच शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य से सदर अस्पताल को ब्लड कल्चर मशीन उपलब्ध कराया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को रांची से पहुंचे तीन सदस्यीय टीम ने सेंट्रल लैब में ब्लड कल्चर मशीन का इंस्टालेशन किया । टीम में सुमेघा समेट तीन सदस्य थे। मौके पर टीम ने सेंट्रल लैब के कर्मियों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया । उन्हें ब्लड कल्चर जांच से संबंधित कई जानकारी दी गई । कल्चर जांच के जरिए दवा के प्रभाव न होने का पता चल सकेगा। डॉक्टर के मुताबिक ब्लड कल्चर टेस्ट की शुरुआत होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को फायदा होगा। अबतक सदर अस्पताल में ब्लड कल्चर जांच नहीं होने से मरी...