बोकारो, अक्टूबर 9 -- हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो इकाई की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ यू मोहंती के याद में आयोजित शिविर की शुरुआत संस्था के संस्थापक सदस्य गोपाल मुरारका व मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सह हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनके फोटो पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में 35 युवाओं ने रक्तदान किया। राजेश ठाकुर ने कहा कि यू मोहंती के योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा। उन्होंने सैकड़ो युवाओं को कैंप लगाकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान के बारे में लोगों को सही-सही जानकारी दी। गोपाल मुरारका ने कहा कि सभी ने रक्तदान कर डॉ यू मोहती को सच्ची श्रद्धांजलि दी। सदर अस्पताल के ब्लड इंचार्ज मैथिली ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि सदर अस्पताल में बीमार मरीजों क...