बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस 'ए और 'ई की भी जांच शुरू लीवर-किडनी समेत 68 तरह की हो रही जांच ऑटो एनलाइजर मशीन से एक बार 50 सैंपलों की आ रही पूरी रिपोर्ट रोजाना 200 से अधिक सैंपलों की हो रहीं जांच, इसमें 55 लीवर किडनी के फोटो : किडनी टेस्ट : सदर अस्पताल के प्रयागशाला में फूली ऑटो एनलाइजर मशीन से सैंपलों की जांच रिपोर्ट तैयार करते प्रयोगशाला प्रवैधिकी सौरव कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के प्रयोगशाला में हेपेटाइटिस ए और ई बीमारी की भी जांच शुरू हो गयी है। अब इस प्रयोगशाला में लीवर किडनी फंक्शन समेत 68 तरह की जांच हो रही है। इसके लिए फूली ऑटो एनलाइजर मशीन से एक बार 50 सैंपलों की पूरी जांच रिपोर्ट एक साथ मिल रही है। यहां रोजाना 200 से अधिक सैंपलों की विभिन्न तरह की जांच की जा रही है। इनमें से लगभग 55 जांच लीवर...