रांची, मई 18 -- रांची, संवाददाता। रांची के सदर अस्पताल में जल्द ही एक और सुपर स्पेशलिटी की शुरुआत कर इसमें हेपाटोबिलियरी विभाग की सुविधा मिलेगी। इसमें लिवर रोग से से जुड़े सभी तरह के इलाज किए जाएंगे। सदर में अभी लिवर रोग से संबंधित गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी है। जरूरत पर मरीजों को भर्ती किया जाता है। बता दें कि अभी राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में हेपाटोबिलियरी विभाग नहीं है। लेकिन यहां पर इसकी शुरुआत हुई तो लोगों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। अभी हर माह सौ से अधिक लोग दूसरे राज्य में जाकर लिवर से जुड़े उपचार करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...