सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को हृदय रोग से जुड़े रोगियों को चिकित्सा व जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके तहत पटना के मेदांता हॉस्पिटल से आए डॉ. सुवेन कुमार ने रोगियों को उचित परामर्श दिए। इस दौरान इलाज करने के बाद चिकित्सक डॉ. सुवेन ने बताया कि निश्चित तौर पर बदलती जीवन शैली से हृदय रोगियों की संख्या में तीव्र गति से इजाफा हो रहा है। शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना ही हृदय रोग के संदर्भ में एक प्रामाणिक सुरक्षा कवच है। सभी व्यक्ति नियमित तौर पर व्यायाम करें, समय समय पर हृदय सम्बन्धी साधारण जांच कराते रहे तो हृदय से जुड़े खतरों को काफी कम किया जा सकता है। वे सदर अस्पताल में आउटरीच ओपीडी में परामर्श देने पटना से आए थे। मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को सीवान सदर अस्पताल में जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशलिट...