हाजीपुर, नवम्बर 14 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में हृदय रोगियों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। इलाज के नाम पर हृदय रोगियों को प्राथमिक उपचार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच की जाती है। परन्तु शाम छह बजे के बाद इमरजेंसी सेवा ईसीजी जांच नहीं होता है,जिसके कारण हृदय रोगियों को ईसीजी के लिए भटकना पड़ता है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवा में ईसीजी की नि:शुल्क व्यवस्था है,लेकिन शाम के बाद ईसीजी की सुविधा नहीं मिलता है। शाम से लेकर पूरी रात ईसीजी के लिए हृदय रोगी प्राइवेट जांच घर पर निर्भर है। इसके अलावा हृदय रोगियों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण भी उपलब्ध नहीं है। हृदय रोगियों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक रेफर-टू पीएमसीएच कर देते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक की स्थिति में समय से इलाज होना बहुत...