चाईबासा, जुलाई 5 -- चाइबासा ।सदर अस्पताल में शनिवार को ओपीडी में शिविर लगाकर कैंसर और हृदय के 26 रोगियों की जांच की गई। कैंसर के 5 और हृदय के 21 रोगियों की जांच की गई।यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ, सुशांतो कुमार मांझी ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष ओपीडी में विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान की है। डॉ. कौशिक बिस्वास और डा, राजीव भट्टाचार्य द्वारा मरीजों की जांच की गई । उन्होंने कहा कि हृदय और कैंसर के रोगियों को उपचार के लिए बाहर जाना पड़ रहा था। लेकिन अब हर महीना हृदय और कैंसर के रोगियों की जांच सदर अस्पताल में शुरू हो जाने से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा का उक्त रोगियों की उपचार के लिए सरकार भी हर तरह का सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने हृदय और कैंसर से पीड़ित मरीजो से हर महीने सदर अस्पताल आकर लाभ उठाने की अपील की है ।

हिंदी ह...