चाईबासा, जुलाई 2 -- चाइबासा ।सदर अस्पताल में 5 जुलाई को ओपीडी में शिविर लगाकर कैंसर और हृदय के रोगियों की जांच की जाएगी।यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ, सुशांतो कुमार मांझी ने दी। उन्होंने बताया कि दो वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेष ओपीडी (विशेषज्ञ परामर्श शिविर) का आयोजन किया जा रहा है।इस विशेष ओपीडी में विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ. कौशिक बिस्वास और डा, राजीव भट्टाचार्य द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी।सीएस ने हृदय और कैंसर से पीड़ित रोगियों से 5 जुलाइ को सदर अस्पताल आ कर जांच कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभी जांच नि, शुल्क होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...