मुंगेर, फरवरी 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को सदर अस्पताल में हुआ। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशगर अली, डीपीएम फैजान आलम अशरफी सहित अन्य ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात पहले दिन वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर की 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 86 किशोरियों को वैक्सीन का डोज दिया गया। उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि छोटी उम्र की किशोरियों में एचपीवी वायरस के कारण सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। इससे बचाव को लेकर सरकार द्वारा 9 से 14 वर्ष तक की किशोरियों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन कर...