भभुआ, जून 2 -- तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल का 30 जून को किया था स्थल निरीक्षण सिविल सर्जन ने डीएनबी प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर जमा कराया शुल्क (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अब सदर अस्पताल में ही एमबीबीएस डाक्टरों केा डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) प्रशिक्षण मिलेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम ने 30 मई को सदर अस्पताल पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और चिकित्सकों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवेदन कर 2 लाख रुपया शुल्क जमा किया। सदर अस्पताल में डीएनबी प्रशिक्षण व कार्यालय के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया गया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के दो एमबीबीएस डाक्टर डीएनबी प्रशिक्षण ले सकेंगे। अब कैमूर के एमबीबीएस डाक्टरों ...