धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में बुधवार को 37 वर्षीया सहिया रेणु देवी की हिस्टेरेक्टॉमी (गर्भाशय) सर्जरी की गई। डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी पूरी तरह सफल रही है। झरिया की रेणु देवी कई महीनों से अधिक मासिक धर्म और पेट दर्द से परेशान थीं। कई डॉक्टरों से सलाह और दवा लेने के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से उन्होंने सदर अस्पताल का रुख किया। उपाधीक्षक सह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जांच और यूएसजी सहित अन्य परीक्षण में उनके गर्भाशय में फाइब्रॉएड पाया गया। चिकित्सीय परामर्श के बाद बुधवार को सर्जरी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...