कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल, कोडरमा में बुधवार को हिपेटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन, कोडरमा द्वारा किया गया। सिविल सर्जन ने स्वयं टीका लेकर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। ज्ञात हो कि इस टीकाकरण कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में हिपेटाइटिस-बी की खुराक केवल स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी। आगामी चरणों में वयस्क नागरिकों को भी इस टीके की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि "हिपेटाइटिस-बी एक गंभीर संक्रमण है, जिसकी रोकथाम टीकाकरण के माध्यम से पूरी तरह संभव है। स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है।" इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखना एवं जिले में हिपेटाइटिस-बी की रोकथाम के प्रति...