छपरा, जुलाई 30 -- छपरा नगर संवाददाता। छपरा सदर अस्पताल में हार्ट, यूरोलॉजी, इको को लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग की गयी है। इसको लेकर आवेदन के जरिए धर्मनाथ शर्मा ने मांग की है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में हार्ट, यूरोलॉजी, इको मशीन तथा डॉक्टर की व्यवस्था नहीं होने की कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सबसे अधिक जरूरत उन गरीब परिवारों के लिए होता है जो इलाज के लिए समुचित पैसा नहीं जुटा पाते। बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना जाना पड़ता हैं। पैसों के खर्च के साथ लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं। वे इधर-उधर का चक्कर में रह जाते हैं। हालांकि नए सदर अस्पताल में पहले से आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था के साथ साफ़-सफाई दवा वितरण अल्ट्रासाउंड एक्स-रे डायलिसिस जैसे रात्रि में विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का भरपुर इंतजाम...