जहानाबाद, जून 12 -- सामान्य या गंभीर बीमारी की स्थिति में भी सरकारी अस्पतालों में इलाज कराएं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। बिहार महादलित विकास मिशन के तहत सदर प्रखंड के अमैन पंचायत के कोसडिहरा गांव में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विकास शिविर का सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र प्रसाद के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन के द्वारा शिविर में उपस्थिति आम जनता को सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में अवगत कराया गया। जिले के स्वास्थ्य उपकेन्द्र से लेकर सदर अस्पताल तक दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गयी तथा आम जनता को जागरूक किया गया कि सामान्य या गंभीर बीमारी की स्थित...