सिमडेगा, अप्रैल 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल, में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ और विधिक अधिकारों की जानकारी देना था। कार्यक्रम में डिप्टी एलएडीसीएस चीफ बृखभान अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस का मतलब विश्व के लोगों को स्वस्थ रखने का उद्देश्य उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कैसे आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी को समय पर इलाज नहीं मिल रहा या सरकारी अस्पताल से जुड़ी कोई समस्या है। तो वे विधिक से...