रांची, जुलाई 12 -- खूंटी, संवाददाता। देवनिका हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में 18 एवं 19 जुलाई को सदर अस्पताल में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो, कार्डियो एवं बर्न मरीजों की निशुल्क जांच होगी। शिविर में हॉस्पिटल के कई वरीय चिकित्सक भी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी अस्पताल के रंजन कुमार ने दी। उन्होंने न्यूरो, हृदय रोग एवं बर्न के मरीजों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में हिस्सा लेकर लाभ उठाने की अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...