लखीसराय, नवम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को डीएस डॉ राकेश कुमार के अध्यक्षता एवं एनसीडी इंचार्ज पूजा कुमारी के संचालन में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य कर्मी को नशा मुक्ति का शपथ दिलाया गया। पूजा कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से इलाज के लिए आने वाले लोगों के बीच नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इलाज के लिए आने वाले सभी महिला पुरुष मरीज का नशा मुक्ति के लिए स्क्रीनिंग भी किया जाता है। स्क्रीनिंग के दौरान नशा का सेवन करने वाले चिन्हित मरीज को नशा से होने वाले नुकसान की बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को विशेष रूप से सदर...