रांची, सितम्बर 23 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला के सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल प्रांगण में मंगलवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कैंप की शुरुआत की गई। कैंप में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जांचें और परामर्श दिए जा रहे हैं। इसमें प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, हीमोग्लोबिन, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर, सिकल सेल, रक्तदान, मानसिक स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन से संबंधित स्टॉल लगाए गए। इस बीच कैंप का निरीक्षण भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की डॉ राजलक्ष्मी दास एवं राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाय मिंज ने किया। निरीक्षण के दौरान डॉ दास ने कर्मियों को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार ऐप में डेटा एंट्री करने का निर्देश दिया। साथ ही इंटरनेट सुविधा नहीं होने वाले क्षेत्रों में विशेष कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किश...