गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में शनिवार से स्नेक बाइट पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की गई है। यह प्रशिक्षण 16 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें हर दिन अलग-अलग विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सांप के डंसने की स्थिति में सही और वैज्ञानिक तरीके से प्राथमिक उपचार करने तथा गलत धारणाओं से बचने के लिए जागरूक करना है। सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में आज भी सांप के डंसने पर झाड़-फूंक, ओझा-गुणी और तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जाता है। लोग पहले इन प्रक्रियाओं में समय गंवा देते हैं और जब मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तब उसे अस्पताल लाते हैं। इससे कई बार जिंदगी नहीं बच पाती। प्रशिक्षण सत्र में लोगों को यही समझाया जा रहा है कि सांप के काटने पर तु...