देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर। समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में आईओसीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत जिला प्रशासन द्वारा आईओसीएल के साथ एमओयू किया गया है। जिसके बाद सदर अस्पताल देवघर में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी। दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि आईओसीएल के सीएसआर के तहत सदर अस्पताल देवघर में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने के लिए एमओयू किया गया है। इससे जिले के ग्रामीण, शहरी और जरूरतमंदों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आईओसीएल द्वारा यह पहल समाजसेवा व सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य संस्थाओं को भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरि...