लखीसराय, अप्रैल 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में जीरो से 28 दिन उम्र तक के नवजात शिशु के बेहतर इलाज के लिए एसएनसीयू यूनिट का स्थापना के बाद एक माह से 17 वर्ष तक उम्र के बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगभग तीन वर्ष के मशक्कत के बाद सदर अस्पताल में ही पीकू वार्ड का निर्माण किया गया। दो करोड़ 39 लाख के लागत से तैयार पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट पीकू वार्ड का उद्घाटन पूरे ताम-झाम के साथ लगभग ढाई महीना पूर्व छह फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में लगभग 400 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न योजना के शिलान्यास व उद्घाटन के साथ किया था। हालांकि विभागीय उदासीनता के कारण जिले के पीड़ित मरीज को इसका लाभ ढ़ाई महीना बाद भी मिलना सुनिश्चित नहीं हो पाया है। जीरो से 28 दिन तक एसएनसीयू वार्ड में इलाज के बाद एक माह स...