लखीसराय, अक्टूबर 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार क्षेत्र के मरीजों को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दो शिफ्ट में जेनरल ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश के दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक सकेंड शिफ्ट संचालन के नाम पर हो रही खानापूर्ति सिस्टम बंद होकर सदर अस्पताल में नए सिरे से दोनों शिफ्ट में नियमित रूप से जेनरल ओपीडी संचालन का आस जगा है। दरअसल सोमवार को नव नियुक्त प्रभारी सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने सकेंड शिफ्ट में ओपीडी सेवा की समीक्षा के लिए दोपहर तीन बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड को छोड़ सभी जेनरल ओपीडी में ऑन डयूटी तैनात चिकित्सक को उनके संबंधित ओपीडी कक्ष से अनुपस्थित पाया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक को ही इम...