सासाराम, नवम्बर 21 -- सासाराम, एक संवाददाता। सदर अस्पताल के लेबर वार्ड की सुविधाओं की जांच के लिए 27 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग पटना की आकलन टीम आएगी। टीम वार्ड की सुविधाओं का आकलन करेगी। जांच के बाद संतोषजन कार्य होने पर सदर अस्पताल को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। इसे लेकर सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है। बताया जाता है कि वार्ड में आपातकालीन प्रसव व्यवस्था मुकम्मल करने समेत संसाधनों की उपलब्धता पर ध्यान दिया जा रहा है। बेड से लेकर इलाज तक प्रक्रिया को दुरूस्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है। सदर अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि लेबर वार्ड में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...