सीतामढ़ी, अप्रैल 27 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर सख्ती से सक्रिय पहल शुरु कर दी गई है। शनिवार को डीएम रिची पाण्डेय के निर्देश पर सदर एसडीओ संजीव कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अनियमितताओं को चिन्हित किया गया, जिनपर तत्काल सुधार हेतु निर्देश दिए गए। एसडीओ ने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें। निरीक्षण के समय यह देखा गया कि बीते दिन का रोस्टर अद्यतन नहीं था तथा कुछ चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं पाए गए। इसके बावजूद, एसडीओ ने अस्पताल प्रबंधन की सकारात्मक भावना की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सुधार की दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाए ...