लखीसराय, दिसम्बर 19 -- लखीसराय। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के हड्डी रोग पीड़ित मरीज के लिए काफी राहत भरी खबर है। घटना दुर्घटना में हड्डी फ्रैक्चर होने पर अब उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर होकर हायर संस्थान या निजी अस्पताल जाने से राहत मिलेगी। जिले वासियों को नए साल में हड्डी रोग से संबंधित बेहतर इलाज के लिए सौगात के रूप में सदर अस्पताल में सी-आर्म मशीन का स्थापना की तैयारी कर रहा है। सी-आर्म मशीन की स्थापना के बाद सदर अस्पताल में मामूली व गंभीर फ्रैक्चर के साथ आपातकालीन स्थिति में गोली लगने वाले जटिल मामलों का इलाज व ऑपरेशन हो सकेगा। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि दिसंबर के अंत तक मशीन उपलब्धता के साथ ऑपरेशन थिएटर में इंस्टॉल किया जाएगा। नए साल के प्रथम सप्ताह से सी-आर्म मशीन के सहयोग से शहर सहित जिले वासियों को हड्डी रोग स...