औरंगाबाद, मई 22 -- औरंगाबाद के सदर अस्पताल में रविवार से सीटी स्कैन सेवा बंद है जिससे मरीजों, खासकर दुर्घटना और मारपीट में गंभीर रूप से घायल लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण मशीन के डिवाइस पानी में डूब गए जिससे यह खराब हो गई। इसके चलते मरीजों को निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा है जहां अधिक शुल्क देना पड़ता है। गरीब मरीजों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से कठिन है। जिले में रोजाना मारपीट और दुर्घटनाओं के कारण कई मरीज प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें समय पर जांच के अभाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि टेक्नीशियन मशीन की मरम्मत में जुटे हैं और खराब डिवाइस को बदलने के लिए नए उपकरण मंगवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिनों में सीटी स्कैन स...