सहरसा, दिसम्बर 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता।अब जिले में हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों और गोली लगने के मामलों के इलाज के लिए मरीजों को बाहर या निजी चिकित्सा संस्थान में जाना नहीं होगा।सी-आर्म मशीन की मदद से मामूली से लेकर गंभीर फ्रैक्चर, सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों और आपातकालीन स्थिति में गोली लगने वाले जटिल मामलों का इलाज सदर अस्पताल में ही संभव हो सकेगा। माडल सदर अस्पताल में शुक्रवार से अत्याधुनिक सी-आर्म मशीन से मरीजों का आपरेशन शुरू हो गया है।पहले दिन एक मरीज के तीन टूटी हुई अंगूली का सफल आपरेशन किया गया।सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा की अध्यक्षता में हड्डी रोग विभाग के आपरेशन थियेटर में सीआर्म मशीन से मरीज के टुटे हड्डी का आपरेशन शुरू हुआ।एक मरीज के हाथ की तीन टूटी हुई अंगुली का बिना चीरफाड़ किए हुए सफल आपरेशन किया गया।मौके पर अस्पताल उपाधी...