रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाली सहिया दीदीयों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। वर्षों से सदर अस्पताल, रामगढ़ में विश्राम कक्ष की कमी से जूझ रही सहिया दीदीयों को अब विश्राम कक्ष की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह मुमकिन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि और भाजपा नेता राजीव जायसवाल के अथक प्रयासों से हुआ है। बता दें विगत कुछ दिन पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने रामगढ़ उपायुक्त और असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ के समक्ष पत्र लिखकर जिला के हजारों सहिया दीदीयों को ठहरने के लिए विश्राम कक्ष की मांग रखी थी। जिसे लेकर रामगढ़ उपायुक्त और असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि रामगढ़ जिले के विभिन्न दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों...