लखीसराय, मई 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में विभिन्न वार्ड में तैनात जीएनएम ने समारोह पूर्वक अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, प्रबंधक नंदकिशोर भारती एवं वरिष्ठ जीएनएम ने दीप प्रज्वलित और केक काटकर किया। संचालन कर रही जीएनएम प्रियंका सिन्हा ने भक्ति संगीत के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया। एसएनसीयू वार्ड में तैनात जीएनएम प्रीति मंडल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया एवं सभी नर्स को अपनी कर्तव्य पालन के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। सीएस ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरी दुनियां में 12 मई समाज उनके योगदान को स्मरण करने के उद्देश्य से मनाया ज...