खगडि़या, जुलाई 17 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में डॉक्टर अपने निर्धारित समय से पहले ड्यूटी छोड़ने के आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज तड़पते रहे लेकिन डॉक्टर अपनी ड्यूटी से पांच मिनट पहले ही निकल लिए। यह हाल मंगलवार की सुबह के सात बजकर 55 मिनट की है। नाइट की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की ड्यूटी सुबह के आठ बजे की होती है, लेकिन इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए आने वाले एक मरीज के परिजनों को अपने बच्चों के इलाज के लिए भटकना पड़ा। बताया जा रहा है कि बछौता गांव अंकित कुमार मारपीट में जख्मी होने के बाद इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल आए थे। उसके सिर में गंभीर चोटें थी और उसके सिर से खून भी चल रहा था। उस समय नाईट (मंगलवार के रात आठ बजे से बुधवार के सुबह आठ बजे तक) के ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से...