लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से सदर अस्पताल आने वाले मरीज को जांच के आधार पर इलाज अहमियत को देखते हुए पिओ सिटी पैथोलॉजी लैब को हाईटेक एवं सुदृढ़ किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती एवं लैब टेक्नीशियन विवेक कुमार को पटना में बेहतर पैथोलॉजी संचालन के लिए अन्य जिलों के साथ प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है। लैब टेक्नीशियन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से पैथोलॉजी लैब से मरीज को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के तकनीकी के बारे में बताया गया।इमरजेंसी वाले मरीज जिसमें एक्सीडेंटल एवं प्रसव पीड़िता शामिल है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए तत्काल उनके जांच रिपोर्ट निर्धारित समय के अंदर उपलब्ध कराने के बार...