औरंगाबाद, जून 27 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता औरंगाबाद के सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए अस्पताल के जीएनएम स्टाफ धनंजय कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बुधवार को धनंजय गया से सदर अस्पताल ड्यूटी के लिए आ रहे थे तभी मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी असमय मृत्यु हो गई। शोक सभा में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्लकांत निराला सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...