बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- फोटो : सदर अस्पताल-सदर अस्पताल में शोकसभा में श्रद्धांजलि देते सिविल सर्जन डॉ. जय प्रकाश सिंह व अन्य । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति में पदस्थापित जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजन सिन्हा के असामयिक निधन पर मंगलवार को सदर अस्पताल में शोकसभा का आयोजन किया गया। सीएस डॉ. जय प्रकाश सिंह व अन्य कर्मियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया और मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं स्वास्थ्य विभाग में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें एक कर्मठ, सौम्य और सहयोगी अधिकारी बताया। उनका निधन 26 जनवरी को हृदय गति रुक जाने से उनके पैतृक निवास बेगूसराय में हो गया। उन्होंने जून 2022 में नालंदा में अपना पद्भार ग्रहण किया था। श्रद्धांजलि देने वालों ...