जामताड़ा, फरवरी 3 -- सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, नहीं हुआ जान माल का नुकसान जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा सदर अस्पताल में सोमवार को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि आगलगी कि इस घटना में किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सदर अस्पताल के मोटर के बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से धुआं और तार की महक से स्थानीय कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए और फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को दी गई। उसके बाद मिस्त्री को बुलाकर फॉल्ट को दुरुस्त करवाया गया। उसके बाद कार्य पूर्व की भांति सामान्य रूप से संचालित हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...