धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में जल्द ही पेडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) की शुरुआत होने जा रही है। इस यूनिट के शुरू होने से जिले के गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सकेगा। प्रस्तावित पीआईसीयू में कुल 10 बेड की सुविधा होगी, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में बच्चों का उपचार किया जाएगा। यह यूनिट सदर अस्पताल कैंपस में बने आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) के बगल में बनेगा। इसके लिए वहां से डब्ल्यूएचओ और विभाग के अन्य दफ्तरों को खाली करा दिया गया है। बता दें कि फिलहाल जिले में गंभीर बच्चों के इलाज की सुविधा केवल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही उपलब्ध है। यही एक पीआईसीयू है। ऐसे में सदर अस्पताल में पीआईसीयू शुरू होने से मेडिकल कॉलेज पर मरीजों का दबाव कम होगा औ...