औरंगाबाद, अगस्त 28 -- सदर अस्पताल में पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा बहाल कर दी गई है। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिली है। कुछ दिनों पूर्व आवश्यक किट और केमिकल की कमी के कारण यहां कई जांच प्रभावित हो गई थी। इसमें डेंगू, मलेरिया जैसे जरूरी जांच भी शामिल थी। इसके चलते मरीजों को निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा था, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा था। अब अस्पताल प्रशासन ने सभी किट और केमिकल की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी है। इस संबंध में उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जांच कक्ष में सभी सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं और किसी मरीज को अब जांच के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल 78 प्रकार की जांच की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा और गुणवत्तापूर्ण इ...