किशनगंज, जुलाई 5 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। तेजी से बदलती जीवनशैली, बढ़ता तनाव, तम्बाकू सेवन, उच्च रक्तचाप और डायबिटीज जैसे कारकों के चलते दिल से जुड़ी बीमारियों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब किशनगंज सदर अस्पताल में ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) सेवा की शुरुआत शुक्रवार संध्या फीता काटकर उद्घाटन किया ।इस नई सेवा का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी , डीपीएम डॉ. मुनाजिम ,सीडीओ डॉ. मंजर आलम डीपीसी विश्वजीत कुमार आदि उपस्थित थे।मौके पर सिविल सर्जन ने कहाईसीजी कॉर्नर का उद्घाटन जनस्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है, जो हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को समय पर जांच और...