लखीसराय, मई 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के विशेष रूप से बच्चों के इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले परिजन के लिए राहत भरी खबर है। सदर अस्पताल में पूर्व से संचालित एसएनसीयू व पीकू वार्ड निर्माण के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ यानी पीडियाट्रिक डीएनबी कोर्स की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को स्थानीय सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स की पढ़ाई से संबंधित व्यवस्था के समीक्षा के लिए पीएमसीएच पीडियाट्रिक विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सह प्रो अनिल कुमार तिवारी एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार पहुंचे। उन्होंने सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीएस डॉ राकेश कुमार, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं प्रबंधक नंदकिशोर भारती के साथ पीडियाट्रिक डीएनबी कोर्स की पढ़ाई अहर्ता से संबंधित विषय का समीक्षा किया। जिसमें मुख्य रूप से इलाज के ल...