बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- सदर अस्पताल में शिविर लगा की गयी स्वास्थ्य जांच शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल में बुधवार को पटना के मेदांता हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में करीब चार लोग जांच के लिए पहुंचे, जिनमें से एक मरीज संदिग्ध पाया गया। चिकित्सकों द्वारा उन्हें विस्तृत जांच कराने का परामर्श दिया गया है। शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नवीन नयन ने मरीजों की जांच की। विशेषज्ञों ने बताया कि शरीर में कहीं भी अनियंत्रित गांठ या सूजन, लगातार खांसी, आवाज में बदलाव, त्वचा पर नए या बदलते धब्बे, पाचन संबंधी समस्याएं, बिना कारण वजन घटना, लगातार थकान या भूख न लगना, असामान्य रक्तस्राव, किसी घाव का समय पर ठीक न होना कैंसर के संभावित लक्षण के संकेत हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय जांच करा...