खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में गुरुवार को शिविर लगाकर दिव्यांगों की दिव्यांगता की जांच की गई। मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांगों के हड्डी से जुड़े दिव्यांगता को लेकर सदर अस्पताल में शिविर आयोजित कर जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों की जांच की गई। जांच के दौरान दिव्यांगता प्रतिशत का भी निर्धारण किया गया। विभागीय अधिकारियों कीमानें तो बताते हैं कि दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की रियायत के लिए प्रमाणपत्र जरूरी होता है। इसके लिए आयोजित शिविर में जांच कर दिव्यांगता का प्रतिशत निर्धारित किया गया। जिसका प्रमाण पत्र निर्धारित समय अवधि पर दिव्यांगों को सीएस कार्यालय से दिया जाएगा। दिनभर शिविर में भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...