खगडि़या, जून 6 -- सदर अस्पताल में शिविर का किया गया आयोजन, दिव्यांगों की हुई जांच सदर अस्पताल में शिविर का किया गया आयोजन, दिव्यांगों की हुई जांच खगड़िया, नगर संवाददाता सदर अस्पताल में गुरुवार को दिव्यांगों की जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लगभग दो दर्जन दिव्यांगों ने अपने हड्डी से जुड़े दिव्यांगता का जांच कराया। इस दौरान डॉ अभय कुमार ने दिव्यांगों के उनके दिव्यांगता जांच करते हुए अंक निर्धारित किया गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को आयोजित शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्र से काफी संख्या में दिव्यांग जांच कराने के लिए पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...