समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- समस्तीपुर। घटहो थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में गिरफ्तार एक युवक ने थाने और सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि नशे में उसने पुलिस टीम पर हमला करने की भी कोशिश की। इसके बाद आरोपी को पुलिस मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई, जहां उसने न केवल हंगामा किया बल्कि पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए। आरोपी युवक की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी राहुल कुमार (35) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक विजयादशमी के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम देखने जा रहा था। इसी दौरान वह शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि युवक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था और पुलिस टीम पर हमला करने का प्रयास भी किया था, जिसमें दो सिपाहिय...