देवघर, अगस्त 6 -- देवघर। बाबा नगरी देवघर का सदर अस्पताल एक बार फिर व्यवस्था की बदहाली को लेकर सुर्खियों में है। इस बार मामला है अस्पताल परिसर में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की भारी कमी का। अस्पताल में ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक मरीज को उसके परिजन ने पीठ पर लादकर इमरजेंसी कक्ष तक पहुंचाया। कारण साफ था अस्पताल में न तो कोई व्हीलचेयर उपलब्ध थी, न ही कोई वार्ड ब्वॉय या सफाईकर्मी, जो मदद के लिए आगे आए। दिल दहला देने वाली घटना घटना उस समय की है जब एक बिमर युवक को उसके भाई सदर अस्पताल के गेट नंबर 2 से इमरजेंसी वार्ड तक लेकर जा रहा था। युवक दर्द से कराह रहा था, लेकिन अस्पताल के भीतर न तो स्ट्रेचर मिला, न व्हीलचेयर। इस बीच कोई भी स्टाफ मरीज को ले जाने के लिए आगे नहीं आया। मजबूरन परिजन ने अपने बिमर भाई को पीठ पर लादकर इमरजेंस...