बिहारशरीफ, जून 17 -- सदर अस्पताल में व्यवस्था सुधार के लिए सीपीआई का धरना कार्यकर्ताओं ने कहा-मरीज को हाथ भी नहीं लगाते चिकित्सक सीएस ने कहा-व्यवस्था में सुधार के लिए हो रहा प्रयास फोटो: शेखपुरा02-शेखपुरा सदर अस्पताल के पास मंगलवार को धरना देते सीपीआई के कार्यकर्ता। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल में व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना दिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अस्पताल के चिकित्सक मरीजों को हाथ तक नहीं लगाते। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, सीएस डॉ. संजय कुमार ने कहा कि व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष प्रभात पांडेय ने कहा कि सदर अस्पताल रेफरल अस्पताल बन गया है। मामूली रूप से जख्मी लोगों को भी रेफर कर दिया जाता है। इतना ...