सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार को वैक्टर जनित बीमारियों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर आईडीएसपी प्रभारी डॉ. अध्ययन शरण ने कहा कि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ बरसात के मौसम में तेजी से फैलती हैं। यदि समय रहते लोगों को इनके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी जाए तो बड़े स्तर पर इन रोगों को रोका जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वे गाँव-गाँव जाकर लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आसपास पानी जमा न होने देने और नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित करें। मलेरिया कंसल्टेंट सुशांत कुमार ने कार्यशाला में बताया ...