लखीसराय, नवम्बर 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज के लिए आए वृद्ध दंपती से 600 रुपया ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार बिना पैसे के घर जाने के लिए ऑटो भाड़े की सहायता मांग रहे वृद्ध दंपती को सदर अस्पताल के लिपिक मधु कुमार ने सहयोग किया। जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव निवासी स्व. भुना मंडल के 80 वर्षीय पुत्र कृष्णा मंडल अपनी 65 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल आए थे। एक पैर से दिव्यांग कृष्णा मंडल पत्नी के साथ लाठी के सहारे सदर अस्पताल पहुंचे थे। पीड़ित की माने तो काले रंग का लगभग 20-22 साल का युवक सुनैना देवी को पहचान की बात करते हुए दीदी दीदी कर चेंज कर देने की बात कहते हुए उनसे 500 और 100 का नोट ले लिया। दोनों पीड़ित का रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज करवान...