सहरसा, नवम्बर 25 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह चोरी का एक असफल प्रयास सामने आया, जब अस्पताल परिसर से लोहे की बड़ी सरिया ले जाने की कोशिश कर रहे एक ई-रिक्शा चालक को सुरक्षा गार्डों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए चालक की पहचान सहरसा नगर निगम क्षेत्र के महावीर चौक स्थित रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के पास रहने वाले अखिलेश सिंह के रूप में हुई है। सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण अस्पताल की सरकारी संपत्ति की चोरी टल गई। घटना के संबंध में सुरक्षा गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह उनकी नजर एक ई-रिक्शा पर पड़ी, जिस पर अस्पताल परिसर से लोहे की सरिया लादी जा रही थी। प्रयुक्त सरिया की मात्रा और उसे जिस प्रकार तेजी से ले जाने की कोशिश की जा रही थी, इससे पूरे मामले पर...